CRIME

विवाहिता ने ननदोई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

दो बीघा जमीन बेचने के नाम पर 8.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज

मुरादाबाद, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में अपने ननदोई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पीड़िता का यह भी आरोप जब परिवार वालों को आपबीती बताई तो आरोपित उनसे भी झगड़ा करने पर आमादा हो गया। झूठे मुकदमे में फंसाने और अपहरण तक की धमकी दे डाली थी। एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर थाना मूंढापांडे पुलिस ने मामले में शनिवार को केस दर्ज कर लिया।

मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका निकाह 18 अगस्त 2023 को मूंढापांडे के गांव निवासी युवक से हुआ था। पीड़िता के अनुसार निकाह के बाद डिलारी के गांव मासूमपुर निवासी ननदोई अक्सर ससुराल में आते-जाते रहते थे। करीब छह माह पूर्व ननदोई ससुराल में आया तो घर पर केवल छोटी ननद और वह मौजूद थी। पति और ससुराल वाले कहीं रिश्तेदारी में गए थे। पीड़िता का आरोप है कि ननदोई आते ही सीधे उसके कमरे में घुस गया और डराकर दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद परेशान होकर पीड़िता पति के साथ रामपुर दोराहे पर आकर रहने लगी। 21 जनवरी को पीड़िता पति के साथ ससुराल गई तो वहां पहले से मौजूद आरोपित ननदोई ने एक बार फिर पीड़िता से दुष्कर्म किया। सास के आने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई तो आरोपित ने मेरी सास और अन्य लोगों से झगड़ा किया।

थाना मूंढापांडे एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ आज छेड़छाड़ और दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top