Chhattisgarh

माघी पूर्णिमा पर श्रध्दालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

ऐतिहासिक रूद्रेश्वर महादेव मंदिर का रंगरोगन किया गया है।

धमतरी, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । माघ पूर्णिमा पर्व को लेकर शहर से लगे ग्राम रूद्री स्थित ऐतिहासिक रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में तैयारी जोरों पर है। इसके तहत मंदिर का रंगरोगन सहित अन्य कार्य किया जा रहा है। 12 फरवरी को अलसुबह लोग यहां आस्था की डुबकी लगाकर दोपहर में मेला का आनंद लेगें।

गौरतलब है कि माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। जो कि इस बार 12 फरवरी को पड़ रही है। रुद्री के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में तैयारी जोरों पर है। मंदिर परिसर में मंदिर का रंगरोगन एवं सज्जा सहित अन्य कार्य किया जा रहा है, ताकि यहां इस दिन नदी, तालाब आने वाले भक्तों को इस तरह की परेशानी न हो। रुद्री के रुद्रेश्वर महादेव स्थित महानदी में आस्था की डुबकी लगाने सैकड़ों भक्त पांच फरवरी को अलसुबह से पहुंचेगें। इसके बाद वे रुद्रेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर दर्शनलाभ लेकर मनवांछित फल की कामना करेंगे। मंदिर में अलसुबह से शाम तक मंदिर में भीड़ जुटेगी। भगवान भोलेनाथ के भक्त अतीश वर्मा ने कहा कि माघ पूर्णिमा का अपना अलग ही महत्व है। गंगा में स्नान करने से पुण्य का फल मिलता है।

विशेष पूजा के साथ महाआरती: रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में माघ पूर्णिमा पर विशेष पूजा, श्रृंगार के बाद महाआरती होगी। साथ ही दिनभर भजन-कीर्तन सहित अन्य विविध कार्यक्रम होगें। दोपहर से शाम तक मेला भरेगा। इसका आनंद शहरवासियों के अलावा आसपास के ग्रामीण उठायएंगे। इसी तरह सिहावा स्थित कर्णेश्वर धाम में भी माघ पूर्णिमा पर मेला भरेगा साथ ही प्रतिदिन विविध कार्यक्रम भी आयोजित होगें। 12 फरवरी को देवपुर स्थित डोंगेश्वर धाम में भी मेला भरेगा। इसे लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top