
देहरादून, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड में 01 से 08 फरवरी तक चले 38वें राष्ट्रीय खेल के लॉन बॉल मुकाबलों में झारखंड और बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न वर्गों में हुए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में रोमांचक खेल देखने को मिला।
फाइनल मुकाबले:मेंस सिंगल्स के फाइनल में झारखंड ने बिहार को 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मेंस फोर्स के खिताबी मुकाबले में भी झारखंड ने पश्चिम बंगाल को 17-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
वुमेंस पेयर्स के फाइनल में असम ने ओडिशा को 19-10 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, वुमेंस ट्रिपल्स में बिहार ने पश्चिम बंगाल को 16-14 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
सेमीफाइनल मुकाबले:मेंस सिंगल्स में बिहार ने पश्चिम बंगाल को 21-09 से हराया, जबकि झारखंड ने असम को 21-18 से मात दी। मेंस फोर्स में झारखंड ने मणिपुर को 26-06 से हराया और पश्चिम बंगाल ने असम को 18-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
वुमेंस पेयर्स में ओडिशा ने झारखंड को 16-14 से हराया, जबकि असम ने पश्चिम बंगाल को 20-09 से मात दी। वुमेंस ट्रिपल्स में बिहार ने दिल्ली को 21-20 से हराया, वहीं पश्चिम बंगाल ने झारखंड को 25-03 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। पदक विजेता: वुमेंस पेयर्स स्वर्ण – बंगिता हजारिका व नयन मोनी सैकिया (असम) रजत – राजेश्वरी सेठ व रोशनी साहू (ओडिशा) कांस्य – लवली चौबे व रूपा रानी तिर्की (झारखंड) और बीना शाह व रीमा पावा (पश्चिम बंगाल)
वुमेंस ट्रिपल्स स्वर्ण – बिहार रजत – पश्चिम बंगाल कांस्य – झारखंड व दिल्ली
मेंस फोर्स स्वर्ण – झारखंड रजत – पश्चिम बंगाल कांस्य – असम व मणिपुर
मेंस सिंगल्स स्वर्ण – सुनील बहादुर (झारखंड)रजत – चन्दन कुमार सिंह (बिहार)कांस्य – सौमेन बनर्जी (पश्चिम बंगाल) और पुतुल सोनोवाल (असम)
इससे पहले वुमेंस सिंगल्स, वुमेंस फोर्स, मेंस पेयर्स और मेंस ट्रिपल्स के फाइनल मुकाबले खेले जा चुके थे। पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और लॉन बॉल खेल को नई पहचान मिली।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
