West Bengal

भाजपा की भारी जीत के बाद सिलीगुड़ी में जश्न 

भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सिलीगुड़ी में जश्न

सिलीगुड़ी, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पार्टी समर्थक देश भर में जीत का जश्न मना रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी भाजपा समर्थक दिल्ली की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर सिलीगुड़ी में भी भाजपा नेता व कार्यकर्ता ख़ुशी से झूमते और भगवा रंग में रंग कर मिठाई खाते व खिलाते नजर आए।

इस दिन भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी तरफ से विजय जुलूस निकाला गया। यह जुलूस हाशमी चौक से शुरू होकर गुरुनानक चौक होते हुए पुनः हाशमी चौक पर समाप्त हुआ।

इस जुलूस में भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिलाध्यक्ष अरुण मंडल समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top