BUSINESS

सरकार और रिजर्व बैंक महंगाई, विकास दर पर मिलकर कर रहे हैं काम: सीतारमण

आरबीआई के निदेशक मंडल को संबोधित करते वित्‍त मंत्री सीतारमण
आरबीआई के निदेशक मंडल को संबोधित करते वित्‍त मंत्री सीतारमण

नई दिल्ली, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) महंगाई, विकास दर जैसे मोर्चे पर मिलकर काम कर रहे हैं। मजबूत बजट और आरबीआई के हालिया फैसलों से बढ़ती अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने नई दिल्‍ली में आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई वाले केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 में विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने के साथ आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए सूझ-बूझ के साथ राजकोषीय प्रबंधन के उपाए किए गए हैं। सीतारमण ने बजट पेश होने के बाद आरबीआई के साथ परंपरागत बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा के साथ केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित किया।

वित्‍त मंत्री ने रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई वाले केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए वित्‍त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट के दृष्टिकोण को रखा। उन्होंने बजट में प्रमुख क्षेत्रों में दिए गए जोर तथा वित्तीय क्षेत्र से उम्मीद के बारे में भी अपनी बात कही। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा, ‘‘बजट में विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने के साथ आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए सूझ-बूझ के साथ राजकोषीय प्रबंधन के उपाए किए गए हैं।’’

बैठक में आरबीआई निदेशक मंडल ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री तथा आरबीआई के गवर्नर रहे डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में शोक प्रस्ताव भी पारित किया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्‍त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, वित्त और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडेय, व्यय सचिव मनोज गोविल, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू, निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अरूणीश चावला, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन, डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव, टी. रबी शंकर, स्वामीनाथन जे. मौजूद थे। इसके अलावा केंद्रीय बैंक के अन्य निदेशक सतीश के. मराठे, एस. गुरुमूर्ति, रेवती अय्यर, प्रो. सचिन चतुर्वेदी, वेणु श्री निवासन, पंकज रमनभाई पटेल और डॉ. रवींद्र एच. ढोलकिया भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top