CRIME

बिजनौर: पुलिस की दो मुठभेड़ों में छह बदमाश गिरफ्तार, दाे को गोली लगी

मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
मुठभेड़ में गिरफ्तार पांच बदमाश

बिजनौर, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में शुक्रवार की रात को पुलिस और बदमाशों के बीच अलग-अलग दो मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दाे बदमाश घायल हो गया, जबकि छह आरोपित गिरफ्तार किए गए।

एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि नांगल थाना क्षेत्र के सुंगरपुर बेहड़ा गांव के जंगल में शुक्रवार की देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश घायल हो गया। कुल छह बदमाश गिरफ्तार किए गये हैं। तीन बदमाश भागने में सफल रहे।

घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश नांगल क्षेत्र में हुई कई चोरियों में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में लखीमपुर खीरी के रम्पुरा गांव के हरि सिंह और वीरू, शाहजहांपुर के ईसापुर के टीकम, मेरठ के सोफीपुर के रविन्द्र और कासगंज की स्टेशन कालोनी के तारा उर्फ ताराचन्द शामिल हैं।

मुठभेड़ की दूसरी घटना थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में हुई। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल ने बताया कि थाना अफजलगढ़ की पुलिस चौड़ वाला नहर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से आ रही एक बाइक को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए बाइक सवार से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम तालिब निवासी थाना काशीपुर बताया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बदमाश के निशान देही पर तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top