Haryana

गुरुग्राम: लायंस स्कूल ने कपड़े के थैले इस्तेमाल करने का दिया संदेश

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम के सेक्टर-10ए स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में ओरिएंटेशन डे पर कपड़े के थैलों का यूज करने का संदेश देते शिक्षक व अभिभावक।

गुरुग्राम, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर-10ए गुरुग्राम में शनिवार को कक्षा नर्सरी से तीसरी के बच्चों और अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन डे आयोजित किया गया। अपनी परंपरा के अनुसार विद्यालय में इसी वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। बच्चों ने स्वागत नृत्य की सुंदर व मनभावन प्रस्तुति दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या दिपिन्दर कौर ने अतिथियों का स्वागत किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को बचपन से ही हर लंबी उड़ान लेने के लिए अग्रसर करना चाहिए। अभिभावक भी अपने बच्चों को भरपूर समय दें और उनकी हर बात को ध्यान से सुनें। कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों ने विद्यालय मे करवाई जाने वाली गतिविधियों को नाट्य रूप में प्रस्तुतिकरण किया। विद्यालय की शिक्षा अधिकारी रेणु वर्मा ने कहा कि ये बच्चे एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र की नींव बन सकें, इसके लिए हमारे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के अनुकूल वातावरण तैयार किया जाता है। उन्होंने नई शिक्षा प्रणाली से अवगत करवाया। विद्यालय की परीक्षा इंचार्ज अरुणा बहल ने अभिभावकों को शिक्षा प्रणाली 2020 के अनुसार स्कूल के मूल्यांकन और मूल्यांकन प्रणाली के बारे में जानकारी दी।

कक्षा तीसरी के छात्रों ने लायंस क्लब द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत कपड़े के थैले के लाभ बताकर प्लास्टिक थैली को त्यागने का अनुरोध किया। जागरुकता गीत छोड़ो प्लास्टिक थैली गीत के माध्यम से कपड़े के थैले के महत्व को दर्शाया। सभी आगंतुकों को कपड़े से बने थैले वितरित किए गए। विद्यालय की काउंसलर सुमन वधावन ने बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या इंदु कौशिक ने विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top