CRIME

नकरदेई में ब्राउन सुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम के गिरफ्त में ब्राउन सुगर के तस्कर

पूर्वी चंपारण,08 फरवरी (Udaipur Kiran) ।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नेपाल सीमा से जुड़े जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलायी जा रहे विशेष अभियान के तहत नकरदेई थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस तस्करो की योजना को नाकाम करते हुए बाइक सवार दो तस्करो को 156 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकदेई थानाक्षेत्र के त्रिमोहानी गांव के पास श्रीरामपुर जाने वाली रास्ते पर सघन वाहन जांच शुरू किया गया। इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट के मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई। इनके पास 156 ग्राम मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) एवं मोबाइल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार तस्करों में जाकिर हुसैन, थाना-नकरदेई व बब्लु कुमार थाना-नकरदेई है। गिरफ्तार तस्कर जाकिर हुसैन का अपराधिक इतिहास है। इसके विरूद्ध नकरदेई थाना में मामला दर्ज है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी टीम में रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार,एसआई रामशरण साह व नकरदेई थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top