Uttrakhand

कुमाऊं विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजन

नैनीताल: डीएसबी परिसर में प्रज्ञा प्रवाह कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती पूजन करते प्राध्यापक।

नैनीताल, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में शनिवार को प्रज्ञा प्रवाह कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर माता सरस्वती की आराधना की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रज्ञा प्रवाह एक भारतीय संगठन है, जो भारत की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विरासत की गहरी समझ और प्रशंसा को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है। संगठन भारतीय संस्कृति के दर्शन, कला, साहित्य, अध्यात्म एवं सामाजिक विज्ञान जैसे विभिन्न पहलुओं से जुड़ा हुआ है और विद्वानों, बुद्धिजीवियों एवं शोधकर्ताओं को इन विषयों पर चर्चा एवं विमर्श के लिए मंच प्रदान करता है। सरस्वती पूजन कार्यक्रम में जिला संयोजक प्रो. एलएम जोशी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. शिवांगी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. भूमिका, डॉ. डी.एस. परिहार एवं डॉ. हेम जोशी सहित अन्य विद्वानों ने भाग लिया एवं माता सरस्वती से सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के लिए आशीर्वाद मांगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top