Madhya Pradesh

राजगढ़ः मधुमक्खी के हमले से आठ घायल, एक की हालत गंभीर

आठ घायल, एक की हालत गंभीर

राजगढ़, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हिरणखेड़ी में चल रही भागवत कथा के दौरान शनिवार को मधुमक्खी ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, जिसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम हिरणखेड़ी में भागवत कथा के दौरान पीपल के पेड़ पर लगी मधुमक्खी ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें भंवरलाल (60) पुत्र गंगाराम तंवर, रोड़जी पुत्र नारायणसिंह तंवर, सांवलिया (65) पुत्र मुरली तंवर, दीपक (20)पुत्र लखनदास बैरागी, राजेश (20) पुत्र लालसिंह तंवर, रामसिंह (35) पुत्र हजारीलाल और दरियावसिंह (35) पुत्र देवसिंह निवासी हिरणखेड़ी घायल हो गए, जिनमें भंवरलाल की हालत बिगड़ने पर भोपाल रेफर किया गया। बताया गया कि डीजे के शोरगुल से पीपल के पेड़ पर बैठी मधुमक्खी ने अचानक हमला कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top