Jammu & Kashmir

डॉ राजीव भगत ने 145 लाख रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत की और ओपन जिम का उद्घाटन किया

बिश्नाह 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने शनिवार को पंचायत पृथ्वीपुर के पंचायत चक अवतारा में 30 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत की। पंचायत पचौल में 23 लाख रुपए की लागत से 10 विभिन्न कार्यों की शुरुआत की। पंचायत जाबोवाल में 30 लाख रुपए की लागत से 9 विभिन्न कार्यों की शुरुआत की। पंचायत करयाल खुर्द में 23 लाख रुपए की लागत से 10 विभिन्न कार्यों की शुरुआत की। पंचायत करयाल खुर्द में 39 लाख रुपए की लागत से 15 विभिन्न कार्यों की शुरुआत की।

डॉ राजीव ने राधा स्वामी आश्रम पंचायत चक अवतारा के निकट ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में डॉ. राजीव ने समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में फिटनेस की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जिम न केवल आवश्यक फिटनेस स्तर तक पहुंचने के लिए उपयुक्त हैं बल्कि सामान्य रूप से जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए भी उपयुक्त हैं। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव भगत ने बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण को व्यक्त किया और कहा कि वे इसे एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र में बदलने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। क्षेत्र के लोगों ने अपनी लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया और अपने सपने को पूरा करने के लिए डॉ. राजीव कुमार भगत के पक्ष में मतदान किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी और आरडीडी डिवीजन बिश्नाह के इंजीनियरिंग विंग के लोग भी विधायक के साथ थे।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top