Haryana

सोनीपत में टोल पर लगता है जाम,डीसी ने दिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने के आदेश

8 Snp-5  सोनीपत: फ्लाईओवर की स्थिति का     जायजा लेते हुए उपायुक्त डा. मनोज कुमार

-सड़क व टोल सुधार के दिए निर्देश

सोनीपत, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 का दौरा कर

हाइवे पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीटी

रोड पर ड्रेन नंबर-8 के पुल पर बनाई जा रही सर्विस लेन का कार्य जल्द पूरा किया जाए

ताकि जाम की स्थिति से राहत मिले। बैठक

में उपायुक्त ने भिगान टोल पर जाम की समस्या को देखते हुए सुबह-शाम अतिरिक्त कर्मचारियों

की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने टोल प्लाजा के 200 मीटर दोनों ओर आईपी कैमरे

लगाने और फास्टैग स्कैनर सिस्टम को अपग्रेड करने के भी आदेश दिए।

डॉ.

मनोज कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बहालगढ़, मुरथल, सेक्टर-7 और कुंडली

में सर्विस लेन पर ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जाहरी, लाठ जोली

में बन रहे फ्लाईओवर की स्थिति का जायजा लिया और कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश

दिए। उन्होंने गोहाना-सोनीपत हाईवे का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा, अन्यथा ठेकेदार

पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

इसके

अलावा, ढाबों का गंदा पानी मुरथल एसटीपी तक पहुंचाने के लिए जीटी रोड के नीचे सीवरेज

लाइन के कार्य को गति देने को कहा गया। ककरोई रोड के सुधार के लिए भी निर्देश जारी

किए गए। निरीक्षण के दाैरान एनएचएआई के पीडी जगभूषण, नगर निगम के एसई डॉ. विजय, जनस्वास्थ्य

विभाग के एसई राजीव गुप्ता सहित संबंधित सभी अधिकारी व नेशनल हाईवे का निर्माण करने

तथा टॉल का संचालन करने वाली कंपनियों के अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद

रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top