Haryana

सोनीपत मेयर उपचुनाव को कांग्रेस की बैठक में रणनीति तय   

8 Snp-4  सोनीपत: पूर्व विधायक सुरेंद्र         पंवार प्रभारी रघुबीर तेवतिया का सोनीपत पहुंचने पर स्वागत करते हुए।

सोनीपत, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला

कांग्रेस भवन में नगर निगम सोनीपत मेयर पद के उप चुनाव को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित

की गई। बैठक की अध्यक्षता पृथला से विधायक व उप-चुनाव प्रभारी रघुबीर तेवतिया ने की।

बैठक में 10 फरवरी शाम तक उम्मीदवारों से आवेदन लेने और एक चयन समिति गठित करने

का निर्णय लिया गया, जिसका सभी ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। प्रभारी

रघुबीर तेवतिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से मेयर पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार

10 फरवरी तक जिला कांग्रेस भवन या प्रदेश प्रभारी के पास आवेदन कर सकते हैं।

इसके बाद फिर कांग्रेस भवन में बैठक होगी, जिसमें प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने विश्वास जताया कि पिछली बार की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस को जनता का समर्थन

मिलेगा।

चयन

समिति में चौ. धर्मपाल सिंह मलिक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को चेयरमैन बनाया गया है। अन्य सदस्यों में सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक इंदू राज नरवाल, पूर्व विधायक जगबीर मालिक,

जयवीर बाल्मीकि, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, कुलदीप शर्मा, पदम सिंह दहिया, सुखबीर

फरमाणा, कर्नल रोहित चौधरी, कार्यकारी मेयर राजीव सरोहा, प्रेम अत्री एडवोकेट, पार्षद

सुरेंद्र नैय्यर, नवीन तंवर, नीलकंठ मुखीजा और प्रेम नारायण गुप्ता को शामिल किया गया

है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top