Madhya Pradesh

मप्रः रतलाम जिले में खड़े ट्रक से टकराई बेकाबू कार, महिला आरक्षक और पति की मौत, दो बच्चे घायल

हादसे के बाद कार की तस्वीर

रतलाम, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत जावरा-लेबड़ फोरलेन पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार महिला आरक्षक और उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनके दो बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जेसीबी से उठाकर कार को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, महिला कॉन्स्टेबल झन्ना गामड़ शहर के माणकचौक थाने में पदस्थ थीं। वह अपने पति अरविंद गामड़ और अपने दो बच्चों के साथ कार से बदनावर से रतलाम आ रही थीं। कार उनके पति अरविंद चला रहे थे, जबकि महिला आरक्षक झन्ना गामड़ आगे बैठी थीं। दोनों बच्चे पीछे की सीट पर थे। इसी दौरान शनिवार सुबह करीब चार बजे सिमलावदा से आगे बदनावर के पास फोरलेन पर खड़े ट्रक में कार पीछे से जा घुसी, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्चों को मामूली चोट आई है। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बिलपांक थाना पुलिस को सूचना मिलने थाना प्रभारी अयूब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार से दोनों के शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज ले गए।

थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि महिला आरक्षक झन्ना गामड़ के पति प्राइवेट जॉब करते थे। वे मूलत: धार जिले के बदनावर के रहने वाले थे। परिवार में शादी होने के कारण वह बदनावर गए थे। झन्ना की शुक्रवार शाम तक माणकचौक थाने ड्यूटी पर थी। ड्यूटी के बाद वह अपने परिवार के साथ बदनावर गई थी। शादी से लौटते समय यह हादसा हो गया। ट्रक को जब्त कर केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / शरद जोशी

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top