Chhattisgarh

कोरबा : राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर में पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक अवस्था में मिले महिला व पुरुष

कोरबा : राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर में पुलिस की छापेमारी, अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़
कोरबा : राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर में पुलिस की छापेमारी, अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़

कोरबा, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले की पुलिस को मिली सूचना के आधार पर आज राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई। इस दौरान राजा होटल में चार पुरुष एवं महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जबकि सनराइज स्पा सेंटर में एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। इसके अलावा, दाे अन्य महिलाएं भी संदिग्ध अवस्था में मिलीं।

जांच में पता चला कि इन दोनों स्थानों पर मिली महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं रायपुर की निवासी हैं। पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना एवं सीएसईबी चौकी पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top