Uttrakhand

एसएसपी कार्यालय जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे

कांग्रेसियों को रोकती पुलिस

हरिद्वार, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । रोशनाबाद स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आंबेडकर चौक पर रोक लिया। जहां कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। जिसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मौन धरना देकर विरोध जताया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि शांतिपूर्वक वार्ता के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में रोका गया। किसी को अपनी बात रखने का भी अधिकार नहीं दिया जा रहा। पुलिस सरकार और विधायक के दबाव में कार्य कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का दबाव बनाया जा रहा।

महेश प्रताप राणा और वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा हिस्ट्रीशीटर के समर्थन में कोतवाली घेरती है और जो उनकी पार्टी में नहीं जाता उसके खिलाफ साजिश रचकर मुकदमें दर्ज करवाती है। शासन-प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है। कहा कि मतदान के दिन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई और पुलिस मूक दर्शक बनी सब देखती रही। इस प्रकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे। वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए जा रहे।

इस अवसर पर एड. अरविन्द शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, विमल शर्मा, सेवादल शहर अध्यक्ष अश्वनी कौशिक, पार्षद महावीर वशिष्ठ, सुनील कुमार, हिमांशु गुप्ता, विवेक भूषण, सोहित सेठी, पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, दीपक टंडन, लक्ष्य चौहान, समर्थ अग्रवाल, दिग्विजय सिंह, अमित चंचल, शुभम जोशी, जाशिद अंसारी, अनुज गौड़, सुनील सिंह, अज्जू खान, भूपेंद्र वशिष्ठ, बिजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top