Uttrakhand

आपदा जागरूकता  मोबाइल वैन रवाना

गोपेश्वर में आपदा जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए एडीएम।

गोपेश्वर, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से आपदा क्षेत्र के लिए मोबाइल प्रचार अभियान वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि चमोली सीमान्त जिला होने के साथ साथ आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जिला भी है और यहां के लोग इन समस्याओं से जूझते रहते हैं। इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जागरूकता वैन चलायी जा रहा है। जिससे सभी लोग आपदाओं से बचाव को लेकर जागरूक होंगे।

इस अभियान के तहत एनडीएमए की ओर से आडियो विजुअल माध्यम से विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही लाइव क्विज तथा विभिन्न खेलों के जरिए भी आपदा को लेकर जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। साथ ही भूकम्प, भूस्खलन और वनाग्नि सहित अन्य आपदाओं में क्या करें और क्या न करें आदि को लेकर जानकारी दी जाएगी।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने कहा कि जब वाहन आपके क्षेत्र में आए तो अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अभियान में भागीदार बनें और आपदा सुरिक्षत उत्तराखण्ड निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही किसी भी आपात स्थिति अथवा जानकारी में राज्य आपातकाल टोल फ्री नंबर 1070 और जनपद आपातकालीन टोल फ्री नंबर 1077 पर सम्पर्क करने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top