HimachalPradesh

राज्यपाल ने आकाशवाणी कॉलोनी में चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया

आकाशवाणी कॉलोनी में चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन करते राजयपाल

शिमला, 08 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजयपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के चैडविक स्थित आकाशवाणी कॉलोनी में नवनिर्मित चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया। पार्क का निर्माण राष्ट्रीय लेखापरीक्षा एवं लेखा अकादमी द्वारा क्षेत्र के बच्चों के मनोरंजन के लिए किया गया है।

राज्यपाल ने अकादमी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सुविधाएं बच्चों के कल्याण और समग्र विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देती हैं। उन्होंने बच्चों के लिए इस तरह के सुरक्षित और आकर्षक पार्क एवं मैदानों की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि यह बच्चों के शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होगा।

इसके उपरान्त, राज्यपाल ने ऐतिहासिक चैडविक हाउस संग्रहालय और वहां की प्रदर्शनियों का दौरा किया। उन्होंने संग्रहालय की समृद्ध विरासत के बारे में भी जाना। उन्होंने यैरोज में 75 वर्ष के समारोह की याद में एक विशेष वीडियो का अनावरण भी किया। इस वीडियो में दशकों से संस्थान की यात्रा और उपलब्धियों के बारे में बताया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top