CRIME

गड़चुक पुलिस ने प्रतिबंधित गोमांस से भरा वाहन किया जब्त, चालक हिरासत में

गड़चुक पुलिस द्वारा पकड़े गए प्रतिबंधित गोमांस से भरे वाहन की तस्वीर।

गुवाहाटी, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी की गड़चुक पुलिस ने प्रतिबंधित गोमांस के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 13 क्विंटल गोमांस जब्त किया। पामोही दलबमा से एक एसी कंटेनर के साथ वाहन चालक को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि कोचबिहार से प्रतिबंधित गोमांस एक मैजिक वाहन में लाया गया था और पामोही दलबमा में जमा किया गया था। पुलिस ने एक गाड़ी (एमजेड 01एस 1818) को जब्त कर लिया। वाहन के चालक बिजन सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखे हुए है।

बड़े पैमाने पर कर चोरी कर यह प्रतिबंधित गोमांस मिजोरम भेजने की योजना थी। जब पामोही से ट्रक बाहर निकला, तभी पुलिस ने इसे जब्त कर लिया। गड़चुक पुलिस ने आईएसबीटी में गोमांस से भरे इस ट्रक को जब्त किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top