Sports

दुबई में हुआ इंटरकांटिनेंटल लेजेंड्स चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण

इंटरकांटिनेंटल लेजेंड्स चैंपियनशिप ट्रॉफी का हुआ अनावरण

दुबई, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दुबई में आयोजित एक भव्य समारोह में इंटरकांटिनेंटल लेजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। यह लीग दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों को एक मंच पर लाने का काम करेगी।

आईएलसी का उद्घाटन सत्र 3 से 12 मार्च 2025 तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें अफ्रीका लायंस, अमेरिकन स्ट्राइकर्स, एशियन एवेंजर्स, यूरो ग्लैडीएटर्स, कैरेबियन हरिकेन्स और ट्रांस टाइटन्स नाम की छह टीमें हिस्सा लेंगी।

लीग प्रबंधन और विशेष अतिथियों की मौजूदगी

इस ट्रॉफी के अनावरण समारोह का आयोजन लीग के आधिकारिक प्रबंधक 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया।

आईएलसी के विजन पर चर्चा

लीग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए आईएलसी के सीईओ प्रदीप सांगवान ने कहा, यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि दुनिया भर के खेल प्रेमियों को जोड़ने का माध्यम है। भारत से शुरू होकर यह लीग विभिन्न महाद्वीपों की यात्रा करेगी और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट को एक नई दिशा देगी।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज हर्शेल गिब्स ने कहा, आईएलसी बाकी लीगों से इसलिए अलग है क्योंकि इसमें विभिन्न महाद्वीपों की टीमें शामिल हैं। यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा का अनुभव कराएगा और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट का रोमांच देगा।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा, आईएलसी जैसी लीग उन खिलाड़ियों के लिए खास मायने रखती है, जो रिटायरमेंट के बाद भी प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इस लीग में दोबारा मैदान पर लौटना मेरे लिए गर्व की बात है।

आईएलसी लीग के सीईओ उमेश कुमार ने इस ऐतिहासिक पहल को लेकर कहा, यह लीग हमारे सपने के साकार होने जैसा है। जब हमने इसकी योजना बनाई थी, तब ही हमें विश्वास था कि हम क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार मंच तैयार कर रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार (खानपुर, उत्तराखंड), आईएलसी के सीईओ प्रदीप सांगवान, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज व आईएलसी के प्रमोटर हर्शेल गिब्स, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल, आईएलसी लीग के निदेशक राहुल हुड्डा, गौरव कमल, मनीष भट्ट, दुबई के कारोबारी जितेंद्र कुमार सिंला, गायक व अभिनेता अली क़ुली मिर्जा और 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के संस्थापक रविंद्र भाटी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top