Uttar Pradesh

विन्ध्यधाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, वाहनों की लगी लंबी कतारें

बसंत पंचमी पर मां विंध्यवासिनी दरबार में उमड़े श्रद्धालु
मां विंध्यवासिनी।

मीरजापुर, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उपनयन संस्कार के विशेष मुहूर्त पर एक बार फिर मां विन्ध्यवासिनी धाम में भक्तों का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। देशभर से आए सैकड़ों परिवारों ने अपने बच्चों का उपनयन संस्कार पवित्र धाम में संपन्न कराया। शुक्रवार को भोर से ही मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया, और मंगला आरती के समय पूरा कोरिडोर दर्शनार्थियों से पटा रहा।

विशेष मुहूर्त को देखते हुए मंदिर परिसर में यज्ञोपवीत संस्कार की समितियां तड़के से ही सक्रिय रहीं। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ती गई। सुबह दस बजे के बाद तो स्थिति यह हो गई कि हर ओर भक्तों का सैलाब नजर आने लगा। भीड़ का दबाव बढ़ते ही विन्ध्यक्षेत्र के सभी वाहन पार्किंग स्थल पूरी तरह से भर गए।

राजमार्ग पर लगा लंबा जाम

भक्तों की भारी भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अटल चौराहा के दोनों ओर चार पहिया वाहन कई किलोमीटर तक रेंगते नजर आए। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओमप्रकाश सिंह अपने दलबल के साथ अटल चौराहा के समीप घंटों तैनात रहे और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते रहे।

प्रशासन ने संभाली व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन स्वयं मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों का निरीक्षण करती रहीं। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बैठकर नहीं, बल्कि लगातार भ्रमण करते रहें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उनके साथ अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) देवेंद्र कुमार और नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय भी मौजूद रहे।

करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

प्रशासनिक आंकलन के अनुसार, शुक्रवार को लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन किए। इतनी भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन और पुलिस बल की सक्रियता के चलते स्थिति नियंत्रण में बनी रही। हालाँकि, वाहनों के जाम और भीड़ की अधिकता के कारण श्रद्धालुओं को कुछ असुविधाओं का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन भक्तिमय माहौल में हर कोई दर्शन के लिए उत्साहित नजर आया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top