Uttar Pradesh

भारतीयों से अमानवीय व्यवहार के विरोध में कांग्रेस ने फूंका अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला

पुतला फूंकते कांग्रेसी

फिरोजाबाद, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को निर्वासित भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार के विरोध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि निर्वाचित भारतीयों को भारत वापस भेजते समय जिस प्रकार से उनके हाथों में हथकड़ी पैरों में बेड़ियां डाली गई उसकी घोर निंदा की गई है। गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्यायपूर्ण निर्वाचन से उत्पन्न संकट के मद्देनज़र यह जरूरी हो गया है कि हम इन गंभीर अन्यायों के खिलाफ एकजुटता के साथ सामूहिक आवाज़ उठाएं। केंद्र सरकार की विफलता के कारण देश का युवा रोजगार की तलाश में विदेश जा रहा है लेकिन वहां उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

कांग्रेसजन अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर हम यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत का नागरिक कोई अपराधी नहीं है जिसके साथ आप अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालो में मनोज भटेले, यश दुबे, मानसिंह दिवाकर, रोहित यादव, आकाश, जावेद, विवेक, रामकुमार आदि कांग्रेसी है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top