Uttar Pradesh

प्रयागराज महाकुंभ से साधु संतों का काशी में पलट प्रवाह,निकालेंगे शोभायात्रा

ba2db55d7006d3743485dc7969e56d92_73769746.jpg

—प्रशासन की पूरी तैयारी,पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने जूना अखाड़े के महंत हरि गिरी से मुलाकात की,धार्मिक कार्यक्रमों की ली जानकारी

वाराणसी,07 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से आम श्रद्धालुओं के साथ साधु—संतों के साथ नागा साधुओं का काशी में पलट प्रवाह शुरू हो गया है। तीर्थराज प्रयाग से काशी नगरी में विभिन्न अखाड़ों के संतों और धर्माचार्यों का आगमन 09 फरवरी से होगा। काशी प्रवास में संत विभिन्न अखाड़ों के साथ गंगा किनारे डेरा डालेंगे। महाशिवरात्रि पर्व तक विविध धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। इसके बाद महापर्व पर शोभायात्रा निकाल संत बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगा अपने स्थान के लिए रवाना हो जाएंगे।

संतों के काशी में पलट प्रवाह को देख शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने जूना अखाड़ा के श्री महन्त हरि गिरी महाराज से मुलाकात की। दोनों अफसरों ने श्री महंत से महाकुम्भ के दृष्टिगत वाराणसी में आगामी धार्मिक कार्यक्रम के संदर्भ में उनसे जानकारी ली। अफसरों ने उन्हें बताया ​कि साधु-सन्तों व धर्माचार्यों के काशी में स्थित विभिन्न अखाड़ों व गंगा तट पर प्रवास व शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्रबन्ध किए जाएंगे। अफसरों ने उनसे कार्यक्रमों के बाबत जानकारी लेने के बाद मातहत अफसरों को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन टी. सरवणन, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय व अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top