Uttar Pradesh

सारनाथ में तेज रफ्तार स्कूटी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकराई,युवा चालक की मौत

आत्महत्या

वाराणसी,07 फरवरी (Udaipur Kiran) । सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढूपुर स्थित पॉवर हाउस के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। हादसे में स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस के साथ युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

आशापुर सारनाथ की पूर्व ग्राम प्रधान दुर्गा देवी और संतोष पांडेय का पुत्र रितेश उर्फ राहुल पांडेय (32) गुजरात की किसी दवा कंपनी में कार्य करता था। इन दिनों वह अपने पैतृक घर आया हुआ था। शाम को वह पत्नी और अपने बच्चों को स्कूटी से घर छोड़ने के बाद अपने दोस्त से मिलने के लिए संदहा के लिए निकला था। जैसे ही वह लेढूपुर स्थित पॉवर हाउस के समीप पहुंचा अचानक उसका वाहन आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। हादसे में रितेश की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन लेकर भाग निकला। हादसे की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक की मां और पत्नी के साथ दो बच्चों का रो—रोकर हाल बेहाल रहा। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन को अचानक मोड़ दिया था। उसने कोई संकेत नहीं दिया। जिसके चलते युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top