CRIME

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में चोरी, इनवर्टर और बैटरी ले उड़े चोर

रामगढ़, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गांव रड़वा के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल का है जहां चोरों ने स्कूल में घुसकर इनवर्टर और बैटरी पर हाथ साफ कर दिया।

सुबह जब शिक्षक और विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो इनवर्टर और बैटरी गायब थे। चोरी की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मामला दर्ज कर लिया।

गांव के लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि अब चोर शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्श रहे। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top