Jammu & Kashmir

पुलिस ने एक व्यक्ति को व्हिस्की के 50 क्वार्टर सहित गिरफ्तार किया

जम्मू 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए आईसी पीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नडाल नाका पर एक व्यक्ति को व्हिस्की के 50 क्वार्टर सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान वेद प्रकाश पुत्र तारा मणि निवासी जिंद्राह मनवाल के रूप में की गई है। वेद प्रकाश स्कूटी नंबर जेके02सीक्यू-5750 पर सवार होकर जा रहा था और उसने स्कूटी में जेके स्पेशल व्हिस्की के 50 क्वार्टर रखे हुए थे।

इस संबंध में झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है। वहीं पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई की आम जनता ने सराहना की है।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top