HimachalPradesh

सीयू में ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम को लेकर शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

कार्यशाला के दौरान मौजूद प्रतिभागी।

धर्मशाला, 07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू किए जा रहे ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम को शुरू करने को लेकर संकाय सदस्यों और तकनीकी स्टाफ को प्रशिक्षण संबंधी कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। इसमें उन्हें ऑनलाइन प्रोग्राम संबंधी बारीकियों की जानकारी दी गई। समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय इसी सत्र से पांच ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। उसी कड़ी के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा के विभिन्न पहलुओं की बारीकियों प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें इग्नू नई दिल्ली से प्रो. अनीता प्रियदर्शिनी एवं डॉ. ज्योत्सना वशिष्ठ ने विषय विशेषज्ञ के रूप में सभी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रोग्राम के क्रियान्वयन के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार ने की। उन्होंने विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस पहले से कई विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. विशाल सूद , सह-निदेशक डा. चमन लाल और सहायक निदेशक डा. हरीश गौतम ने सभी का इस कार्यशाला में भाग लेने पर आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top