Madhya Pradesh

शहर में यातायात सुधार की मुहिम को और अधिक गति देकर बनाया जाएगा प्रभावी : कलेक्टर

कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

इंदौर, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर में यातायात सुधार संबंधी मुहिम लगातार चलाई जा रही है। इस मुहिम को और अधिक गति देकर प्रभावी बनाया जाएगा। अभियान को गति देने के संबंध में चर्चा के लिए शुक्रवार को एआईसीटीएसएल कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया तथा अभिलाष मिश्रा सहित अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शहर में जिला प्रशासन, नगर निगम एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात सुधार के लिए संयुक्त मुहिम चलाई जा रही है। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। इसे गति देकर और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात महत्वपूर्ण विषय है और यह हमारी प्राथमिकता है। यातायात पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को यह कार्य जिम्मेदारी के साथ करना है ताकि यातायात सुगम रहे और आम नागरिकों को परेशान भी नहीं होना पड़े। यह मुहिम हर जोन में जारी रहेगी और इस अभियान में नगर निगम, पुलिस प्रशासन और होमगार्ड के जवान भी साथ में रहेंगे, ताकि कार्रवाई के दौरान किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए जा रहे है वहां पर एक दिन पहले नागरिकों और दुकानदारों से चर्चा कर उन्हें जानकारी दी जाए। शहर में कई ऐसे बाजार है जहां दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान बाहर रखकर अतिक्रमण कर रखा है, जिसमें वाहन, कपड़े, फर्निचर, डमी आदि शामिल है। दुकानदारों द्वारा किये जा रहे इस अतिक्रमण से सड़कों पर बार-बार यातायात बाधित होता है और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि शहर में कई ऐसे चौराहे है जहां अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग के कारण बार-बार ट्राफिक जाम की स्थिति बनती है। इन चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों को कई बार समझाइश भी दी गई। इसके बावजूद वे यातायात नियमों का पालन नहीं करते है। यातायात बाधित करने वाले ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। रोबोट चौराहे पर भी अवैध बसों की पार्किंग से दिन में कई बार यातायात बाधित होता है, यहां भी यातायात सुगम किया जाए। जवाहर मार्ग क्षेत्र में भी दुकानदारों के अवैध पार्किंग से यातायात बाधित होता है, इस क्षेत्र में भी आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्‍वय के साथ यातायात सुधार की मुहिम को तेज करें ताकि सड़कों पर बार-बार जाम की स्थिति पैदा नहीं हो।

कलेक्टर ने अधिकारियेां को निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा के दिनों में पलासिया चौराहा, रीगल तिराहा आदि क्षेत्रों में बार-बार जल जमाव की स्थिति बनती है जिसके कारण बार-बार यातायात बाधित होता है। अत: बारिश में ऐसी स्थिति नहीं बने इसके लिए अधिकारियों को अभी से अपना कार्य योजनाबद्ध तरीके से शुरू कर देना चाहिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top