Bihar

सड़क हादसे में घायल एसएसबी जवान की हुई मौत

एसएसबी जवान आदित्य का फाइल फोटो
रोते बिलखते परिजन

पूर्वी चंपारण,07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल शहर के सभ्यता नगर कोइरिया टोला निवासी और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान आदित्य प्रताप की मौत इलाज के दौरान पटना के पारस अस्पताल में हो गई। बीते 5 फरवरी की रात ड्यूटी से लौटते समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें पहले सिकटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बेतिया रेफर किया गया था लेकिन बेतिया में उचित इलाज की व्यवस्था न होने के कारण परिजन ने उन्हें पटना ले जाने का फैसला किया, जहां शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे उनकी माैत हाे गयी।

आदित्य प्रताप की तैनाती भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 47वीं वाहिनी के इनरवा कैंप में थी। हादसे के बाद जब उनके परिवार को यह दुखद खबर मिली तो घर में मातमी सन्नाटा छा गया। आदित्य प्रताप का पैतृक गांव रक्सौल के पास नोनियाडीह पंचायत के लौकाहा में है लेकिन उनका परिवार सभ्यता नगर रक्सौल में रहता था। वह 2013 में एसएसबी में भर्ती हुए थे और देश की सेवा में समर्पित थे। उनकी असमय मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा है। उनकी पत्नी खुशी कुमारी इस घटना के बाद बदहवास हैं। उनके पांच साल की बेटी और तीन साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया।

समाचार लिखे जाने तक आदित्य प्रताप का पार्थिव शरीर पटना से रक्सौल लाए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। जैसे ही उनका शव रक्सौल पहुंचेगा, अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top