Uttar Pradesh

महाकुंभ: अनवरत लाखों श्रद्धालुओं का रेला काशी में उमड़ रहा,फिर बढ़ा सड़कों पर भीड़ का दबाव

सड़कों पर भीड़,वाहनों की कतारें
सड़कों पर भीड़,वाहनों की कतारें

श्रद्धालुओं से कतारबद्ध होकर चलने की अपील,भीड़ प्रबंधन के लिए अफसर सड़क पर उतरे

वाराणसी,07 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं का अनवरत आगमन शहर में हो रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर पूरे शहर में श्रद्धालुओं का रेला दिखा। ​श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के साथ कैंट रेलवे स्टेशन,रोडवेज से लहुराबीर मैदागिन मार्ग,लहुराबीर से गोदौलिया मार्ग,मंड़ुवाडीह,महमूरगंज,रथयात्रा,लक्सा गोदौलिया मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ देख जिला प्रशासन के अफसरों के साथ पुलिस अफसर भी उनकी सुरक्षा के साथ सुगम यातायात के लिए मुस्तैद दिखे।

गोदौलिया,दशाश्वमेध,चौक,बुलानाला के साथ गंगा किनारे भी पुलिस अफसर भीड़ को नियंत्रित करने के साथ पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर पैदल चलकर ड्यूटी पर तैनात अफसरों को निर्देश देते रहे। पूरे इलाके का निरीक्षण करने के साथ अफसर श्रद्धालुओं को भी आवश्यक सहयोग करने और कतारबद्ध होकर चलने की अपील करते रहे। उधर,श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन दिशाओं से दर्शन पूजन के लिए लम्बी कतार लगी हुई है। एक कतार गंगा किनारे गंगा द्वयार से,दूसरी दशाश्वमेध और तीसरी बुलानाला से बाबा विश्वनाथ के दरबार तक है। मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी जिगजैग धीरे—धीरे आगे बढ़ रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रमुख मार्गों से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर व गंगा घाटों पर हर जगह सर्तकता बरती जा रही है। भीड़ की निगरानी जगह —जगह सीसीटीवी एवं ड्रोन से हो रही है।

गोदौलिया बासफाटक इलाके में डीसीपी काशी जोन गौरव कुमार बंसवाल अफसरों के साथ श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराने में जुटे रहे। पुलिस की सहायता में क्षेत्रीय नागरिक भी सहयोग देते रहे। उधर,भीड़ के सुगम आवागमन के लिए शहर में यातायात प्रतिबंध भी लागू किया गया है। इसके चलते गलियों और शहर के अन्य हिस्सों में शहरी भीषण जाम से जूझते रहे। शहर के मंड़ुवाडीह महमूरगंज और लहरतारा मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारे लगी रही। सुगम यातायात के लिए अफसरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top