Uttar Pradesh

मतगणना काे लेकर भाजपा ने पूरी की तैयारियां

मतगणना की तैयारियों को लेकर भाजपा ने किया बैठक

– प्रत्येक मतगणना टेबल पर तथा एआरओ टेबल पर एक-एक भाजपा कार्यकर्ता

अयोध्या,7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आठ फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना होगी। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। प्रत्येक मतगणना टेबल तथा एआरओ टेबल पर एक-एक कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है। मतगणना से पूर्व शुक्रवार देर शाम मतगणना में लगे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव संयोजक ओम प्रकाश सिंह व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह कार्यकताओं को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को मतगणना के हर पहलू की जानकारी दी जाएगी। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सिविल लाइन पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई।

बैठक में चुनाव संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 14 मतगणना टेबल तथा एक एआरओ टेबल लगी है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर भाजपा कार्यकर्ता नियुक्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कार्यकताओं को लगाया गया है। मतगणना में लगे कार्यकताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यकर्ताओं को समय से मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज पहुंचने के लिए कहा गया है।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top