Haryana

झज्जर : कोबी के प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर परिषद अध्यक्ष से की मुलाकात

नगर परिषद बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन सरोज राठी का अभिनंदन करते कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग व अन्य उद्यमी।

झज्जर, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगर परिषद बहादुरगढ़ के कार्यालय में परिषद की चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी से मुलाकात की। बैठक में कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ व कार्यकारिणी सदस्य रवि चमरिया ने नगर परिषद के अधीन आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र भाग-ए, भाग-बी, पुराने औद्योगिक क्षेत्र, गणपति धाम इंडस्ट्रियल एरिया आदि में सफाई व नगर परिषद के अधीन आने वाले अन्य कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रवीण गर्ग ने बताया कि नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही अपने अधिकारियों के साथ इन औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा करेंगी और स्थिति का जायजा लेंगी। इसके अतिरिक्त कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज नियमित रूप से एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों में हो रहे कार्यों, सफाई कर्मचारियों की संख्या व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का विवरण शामिल होगा। यह रिपोर्ट समय-समय पर समीक्षा के लिए प्रस्तुत की जाएगी, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कार्य उचित रूप से संपन्न हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि चेयरपर्सन की इस पहल से औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रबंधन और सुचारू रूप से होगा। साथ ही हम सभी उद्योगपतियों और उद्यमियों से भी अनुरोध करते हैं कि वे अपने उद्योगों से निकलने वाले कचरे को सडक़ों पर न डालें और अपने औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखने में पूर्ण सहयोग दें।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top