Haryana

फरीदाबाद: ट्रैक्टर मजदूर की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फरीदाबाद में शव को अस्पताल भिजवाती पुलिस व जांच करती फोरेंसिक टीम।

फरीदाबाद, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । भूपानी इलाके में स्थित किंजल धर्म कांटे पर एक ट्रैक्टर मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय रवि के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले का रहने वाला था। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों का बयान लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीमों ने साक्ष्य जुटाए। मृतक के बुआ के बेटे अमित के अनुसार रवि भूपानी की अमर कॉलोनी में अपने माता-पिता के साथ रहता था और अविवाहित था। उसका शव ट्रैक्टर के टायर के पास मिला, जिसके सिर से खून बह रहा था। ट्रैक्टर की सीट के अलावा जमीन पर भी कई जगहों पर खून के धब्बे मिले हैं। परिजनों का आरोप है कि रवि की हत्या कर मामले को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। अमित के मुताबिक रवि की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से झगड़ा था। परिवार पिछले कई वर्षों से फरीदाबाद में रह रहा था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में भेजा गया है। परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। परिवार ने पुलिस से मामले की गहन जांच कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top