Haryana

सोनीपत में 16 वाहनों के चालान काटे, तीन मोटरसाइकिल जब्त 

7 Snp-6  सोनीपत: वाहनों का चालान करते ट्रैफिक पुलिस         कर्मचारी

सोनीपत, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । खरखौदा

शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई की है। ट्रैफिक यूनिट प्रभारी जगदीश के नेतृत्व में दिल्ली चौक, थाना कला चौक पर विशेष चेकिंग

अभियान चलाया गया। जिसमें 16 वाहनों के चालान काटे गए और तीन बाइक इंपाउंड की गईं। प्रभारी

जगदीश ने बताया कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। उन्होंने

अभिभावकों से अपील की कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, क्योंकि यह उनके जीवन

के लिए खतरा बन सकता है। पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन

चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी। सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और नियमों

का पालन जरूरी है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top