Uttar Pradesh

लोकतंत्र की हत्या कर रही है भाजपा: शिवपाल यादव

मीडिया से बात करते सपा महासचिव शिवपाल यादव

फिरोजाबाद, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सपा महासचिव शिवपाल यादव ने शुक्रवार को भाजपा सरकार को बेईमान बताया है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में शासन और प्रशासन ने बेईमानी की। दिल्ली में बीजेपी हारेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद में दो स्थानों पर निजी कार्यक्रमों में भाग लेने आए थे। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने दिल्ली चुनाव पर कहा कि दिल्ली में बीजेपी हारेगी और आम आदमी पार्टी जीतेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हर तरह से बेईमानी पर उतारु है। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सपा वहां से जीतती आ रही है। इस बार शासन प्रशासन ने वहां बड़ी वेईमानी की है। हमने कड़ा मुकाबला किया है। अब रिजल्ट बताएगा। जनता ने बीजेपी से कड़ा मुकाबला किया है। महाकुंभ में आग लगने की घटना को लेकर सपा महासचिव ने कहा कि वहां अव्यवस्थाएं रहीं और सरकार छिपाती रहीं। वहां व्यवस्थाएं ठीक से नहीं हो सकीं। वहां सब लोग परेशान हैं। जो लोग वहां जा रहे हैं सब परेशान हैं। हमने भी दो बार कुंभ लगाया था कहीं दिक्कतें नहीं आईं। अबकी बार केवल बजट खर्च किया गया है व्यवस्थाएं नहीं की गईं। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top