Haryana

झज्जर : विकास कार्यों को लेकर भाजपा नेता ने की अधिकारियों से बैठक

अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा करते भाजपा नेता दिनेश कौशिक।

झज्जर, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़-झज्जर रोड के सुधारीकरण, उत्तरी बाइपास और सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों सहित बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने शुक्रवार को अपने सेक्टर-2, बहादुरगढ़ स्थित कार्यालय में अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में नगर परिषद सहित सभी प्रमुख विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने दिनेश कौशिक को शहर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। दिनेश कौशिक ने कहा कि झज्जर रोड के अलावा शहर के कई मार्गों की हालत बेहद खस्ता है। इसके चलते आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जल्द से जल्द मार्गों के सुधारीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। वार्डों में जो विकास कार्य चल रहे है, जल्द से जल्द उन्हें पूरा किया जाए। गली, नाली, पेजयल व सीवर से संबंधित जो भी समस्या आती है, उनका प्रमुखता के साथ समाधान किया जाए। अगर कही किसी प्रकार की अड़चन है तो उन्हें बताये। उन्होंने कहा कि अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करे, ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सी.एम. अनाउंसमेंट के जितने भी कार्य हैं, उनकी फीजिबिलिटी जल्द से जल्द चेक की जाए, ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न मार्गों के अलावा कॉलोनियों व सरकारी कार्यालयों के आगे जहां जहां नाले खुले पड़े है, उन्हें कवर कराने का कार्य करे। दिनेश कौशिक ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य विकास कार्य कराना सरकार की प्राथमिकता है। विकास कार्यों के लिए अधिकारी बेहतर समन्वयन के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को दी जाने वाली सेवाएं-सुविधाएं सही समय पर उपलब्ध हो इस बात का ध्यान रखा जाए। बैठक में नगर परिषद से एमई राजेश कौशिक, जेई आकाश श्योराण, जेई नीरज कुमार, जेई संदीप कुमार, लोक निर्माण विभाग से एसडीई राजेश तोमर, जेई मुकेश शर्मा, जेई कुनाल, जेई विजेंद्र यादव, जेई सदीप कुमार, जेई अनिल गुलिया, जन स्वास्थ्य विभाग से जेई दलबीर देशवाल के अलावा शिक्षा विभाग से प्रदीप राठी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top