Bihar

एनएफ रेलवे ईम्पलाई यूनियन कटिहार का 27वां द्विवार्षिक मंडल परिषद की बैठक संपन्न

डीआरएम व यूनियन नेता

कटिहार, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । एनएफ रेलवे ईम्पलाई यूनियन कटिहार का 27वां द्विवार्षिक मंडल परिषद की बैठक शुक्रवार को स्थानीय प्रवर रेलवे संस्थान कटिहार में संपन्न हुआ। इस बैठक में मुख्य अतिथि डीआरएम सुरेंद्र कुमार और यूनियन के महामंत्री मुनींद्र सैकिया मौजूद थे।

महामंत्री मुनींद्र सैकिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह बैठक चुनाव के बाद पहली बैठक है, जिसमें यूनियन के मान्यता प्राप्त चुनाव में पहले स्थान पर आने के बाद आने वाली चुनौतियों का सामना करने के तरीके पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा, ओपीएस लागू करने और एनएफआईआर के संकल्प को दोहराया गया।

डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने रेल प्रशासन की ओर से मंडल स्तर पर पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top