Haryana

पलवल में ऑनलाइन पैसे कमाने का झांसा देकर 15 लाख ठगे, मुकदमा दर्ज

पलवल, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ टाटा कंपनी के नाम पर ठगी की है। फर्जी प्रोजेक्ट का झांसा देकर 15 लाख रुपए की चपत लगा दी गई। अब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।हथीन के लखनाका निवासी अकिल खान ने बताया कि उसके साथ आठ जनवरी को उसे साइबर ठगों द्वारा टेलीग्राम पर अच्छी कमाई का लालच देते हुए एक संदेश भेजा। जिसके बाद ठगों द्वारा दिए गए कुछ टास्क पूरे किए। ठगों ने उससे पैसे जमा कराने को कहा। 15 जनवरी को पहले 59,385 रुपए और फिर 1,41,948 रुपए जमा कराए। 17 जनवरी को दो और किश्तों में क्रमशः 4,49,988 रुपए और 8,48,096 रुपए ट्रांसफर किए गए। लगभग 15 लाख रुपए उससे जमा कराए गए।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर मिलने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top