Haryana

बाल संरक्षण आयोग की टीम ने सोनीपत व गोहाना में किया अस्पतालों का दौरा

7 Snp-  सोनीपत: हरियाणा राज्य बाल संरक्षण     आयोग के सदस्य मीना और मांगेराम औचक निरीक्षण करते हुए।

सोनीपत, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने शुक्रवार को सोनीपत और गोहाना के विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने

सिविल अस्पताल सोनीपत, सिविल अस्पताल गोहाना, बाल ग्राम राई और लोक कल्याण सेवा समिति

गोहाना का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोग के सदस्यों मीना और मांगेराम

ने सबसे पहले लोक कल्याण सेवा समिति गोहाना

का निरीक्षण किया, जहां स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षित करने के लिए दी जा रही सुविधाओं

की जांच की गई। उन्होंने संस्था द्वारा बच्चों को सुरक्षित माहौल और गुणवत्तापूर्ण

शिक्षा प्रदान करने की सराहना की। साथ ही, उन्होंने बच्चों के भोजन की गुणवत्ता का

भी निरीक्षण किया और उनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें शिक्षा का महत्व समझाने के लिए

प्रेरित किया।

आयोग के सदस्यों ने कहा कि ये संस्थाएं उन बच्चों के लिए एक

वरदान हैं जो गरीबी के कारण स्कूल नहीं जा पाते। यहां उन्हें न केवल शिक्षा बल्कि अन्य

आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। सके बाद आयोग के सदस्यों ने सिविल अस्पताल गोहाना और सोनीपत

का दौरा किया। उन्होंने अस्पतालों में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और सीएमओ को

निर्देश दिए कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इसके अलावा, प्रसव गृह की व्यवस्थाओं

की भी जांच की गई और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। आयोग के सदस्य बाल ग्राम राई भी पहुंचे, जहां उन्होंने स्टाफ

को निर्देश दिए कि बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने

बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। आयोग के सदस्य मीना व मांगेराम ने कहा कि इस औचक निरीक्षण

का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं का मूल्यांकन

करना और सुधार की दिशा में आवश्यक कदम उठाना था। इस निरीक्षण अभियान के दौरान बाल कल्याण

समिति की चेयरपर्सन अनीता, बाल संरक्षण अधिकारी उपासना सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित

रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top