Sports

अबू धाबी टी10 लीग का सातवां संस्करण 18 नवंबर से

अबू धाबी टी10 लीग

अबू धाबी, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अबू धाबी टी10 लीग के सातवें संस्करण का आयोजन 18 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक अबू धाबी के प्रतिष्ठित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

अबू धाबी क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स हब के सीईओ मैट बाउचर ने टूर्नामेंट की तारीखों की पुष्टि करते हुए कहा, हम अबू धाबी टी10 के 2025 संस्करण की घोषणा करके उत्साहित हैं। अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल और संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी के तहत, हमने 2019 में इस टूर्नामेंट को विकसित करने और अबू धाबी को वैश्विक खेल मानचित्र पर और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई थी। 2024 संस्करण में अब तक का सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी समूह और दर्शकों की शानदार भागीदारी देखने को मिली।

उन्होंने आगे कहा कि टूर्नामेंट में लगातार नवाचार लाने और अबू धाबी को एक विश्व स्तरीय खेल गंतव्य के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा।

टी10 ग्लोबल के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने भी 2025 संस्करण को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, अबू धाबी टी10 क्रिकेट और मनोरंजन का अनूठा मिश्रण है। यह टूर्नामेंट 10 टीमों तक विस्तारित हो चुका है और अबू धाबी में अपनी शुरुआत के बाद से यूएई क्रिकेट कैलेंडर की एक महत्वपूर्ण स्थिरता बन गया है। यह स्थानीय खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।

टी10 लीग ने पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक क्रिकेट शेड्यूल में अपनी अलग पहचान बनाई है और 2025 का संस्करण फिर से इस तेज़तर्रार प्रारूप की रोमांचक प्रकृति को प्रदर्शित करेगा। टूर्नामेंट न केवल प्रशंसकों के लिए मनोरंजक रहेगा, बल्कि यूएई के क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी देगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top