Haryana

हिसार : दयानंद कॉलेज में एक दिवसीय फ्री मेडिकल हैल्थ चैकअप का आयोजन

मेडिकल कैंप में उपस्थित विद्यार्थी व कॉलेज के अधिकारी।

हिसार, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज के हंसराज हाल में एक दिवसीय फ्री मेडिकल

हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें टाटा लैब के मालिक डॉ. परमवीर और स्टाफ

ने स्वयंसेवकों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। कैंप का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने शुक्रवार को किया। इसमें

एनएसएस के बहुत से स्वयंसेवकों और कालेज प्रोफेसर्स के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी

अपना मेडिकल हेल्थ चैकअप करवाया।

प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने कहा कि यह कैंप स्वयंसेवकों

को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करने और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक

करने के लिए आयोजित किया गया। एनएसएस अधिकारी डॉ. छवि मंगला ने बताया कि ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर

किया जाता रहा है, जिससे स्वयंसेवकों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने का प्रयास

किया जाता है। एनएसएस अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ऐसे कैंप समाज में स्वास्थ्य

के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करते हैं। एनएसएस अधिकारी चेतन शर्मा ने भी स्वयंसेवकों

को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया। कैंप में भाग लेने वाले सभी

स्वयंसेवकों ने कहा कि यह कैंप बहुत ही उपयोगी था और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता

में मदद मिली।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top