CRIME

यमुनानगर: मोबाइल एप में निवेश का झांसा देकर लाखाें की ऑनलाइन ठगी

यमुनानगर, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मोबाइल एप में निवेश कर पैसा कमाने का झांसा देकर 34.38 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी के मामले में पीड़ितों की शिकायत पर साइबर अपराध थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को शहर के कांसापुर निवासी गौरव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने सोशल मीडिया पर कुछ प्रतिष्ठित यूट्यूबर्स की वीडियो देखी थी। इनमें वें सभी एक वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप में निवेश का प्रचार कर रहे थे। जिसमें दावा किया था कि निवेश पर 100 प्रतिशत गारंटी फायदा होगा। यूट्यूबर्स की वीडियो देखने के बाद उसे विश्वास हो गया और उसने भी पैसे निवेश करने शुरू कर दिए। साथ ही अपने कुछ जानकारों से भी निवेश करवा दिया।

गौरव ने कुल 10.19 लाख रुपये निवेश किए थे। वहीं जगाधरी के हरीशचंद्र ने 1.52 लाख, आशा रानी ने 6.25 लाख, साक्षी ने 4.76 लाख, कैंप निवासी सुनीता ने 68.72 हजार, हरबंसपुरा निवासी अभिषेक ने 5.39 लाख , ऋषि मुनि ने 2.49 लाख, रितिका ने 2.35 लाख रुपये का निवेश किया। कुल 34.38 लाख रूपये निवेश करने के बाद कंपनी ने मोबाइल प्ले स्टोर से अपना ऐप हटा लिया और कंपनी के सभी प्रकार के संचालन भी बंद कर दिए। साइबर अपराध थाना प्रभारी रविकांत ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top