Maharashtra

पश्चिम रेलवे के ग्रांट रोड और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच जम्‍बो ब्‍लॉक

मुंबई, 7 फरवरी, (Udaipur Kiran) । ट्रैक, सिगनलिंग और ओवरहेड उपस्करों के रखरखाव हेतु शनिवार/रविवार, 08/09 फरवरी, 2025 को ग्रांट रोड और मुंबई सेंट्रल स्‍टेशनों के बीच 22.00 बजे से 11.00 बजे तक अप एवं डाउन फास्‍ट लाइनों पर 13 घंटे का जम्‍बो ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक अवधि के दौरान, अप और डाउन फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच धीमी लाइन पर चलाया जाएगा। इस कारण ब्‍लॉक के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी तथा चर्चगेट की कुछ ट्रेनों को बांद्रा/दादर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/रीवर्स कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top