Chhattisgarh

दंतेवाड़ा में अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने की हत्या

मृतक जोगा बारसे एवं परिजन

रायपुर/दंतेवाड़ा, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा के अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। गुरुवार की देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे के घर में घुसकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने पुष्टि की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने बताया कि देर रात भारी संख्या में नक्सली अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे के घर पहुंच गए। कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा। फिर अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया। हत्या के बाद वे जंगल की तरफ चले गए । उन्हाेंने बताया कि सुरक्षाबलों की बस्तर के अंदरुनी इलाके तक धमक से ग्रामीणों के बीच घटते वर्चस्व को लेकर नक्सली परेशान और हताश हैं। ऐसे में सुरक्षा बलों की छोटी-बड़ी सफलता के लिए ग्रामीण आदिवासियों को जिम्मेदार ठहराते हुए नक्सली उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top