Uttar Pradesh

तीर्थंकर महावीर यूनिवसिर्टी के टीएमयू हॉस्पिटल को मिला नर्सिंग एक्सीलेंस सर्टिफिकेट

टीएमयू हॉस्पिटल को मिला नर्सिंग एक्सीलेंस सर्टिफिकेट दिखाते तीर्थंकर महावीर यूनिवसिर्टी के कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन

यह प्रमाणन रोगियों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा : कुलाधिपति

मुरादाबाद, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद का 950 बेड वाले टीएमयू हॉस्पिटल की झोली में एनएबीएच का नर्सिंग एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भी आ गया है। टीएमयू हॉस्पिटल यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला नॉर्थ इंडिया में पहला मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल बन गया है। इस उपलब्धि पर टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा कि यह प्रमाणन रोगियों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कुलाधिपति ने इस सर्टिफिकेट का श्रेय निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर, निदेशक हॉस्पिटल अजय गर्ग के संग-संग अपने डॉक्टर्स, नर्सेंज, पैरामेडिकल स्टाफ आदि को दिया।

टीएमयू अस्पताल के निदेशक अजय गर्ग ने हॉस्पिटल की टीम के संग प्रमाणन की प्रति कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन को सौंपी। अजय गर्ग ने बताया कि नर्सिंग एक्सीलेंस सर्टिफिकेट उच्च गुणवत्ता वाली पेशेंट केयर और पेशेवर नर्सिंग मानकों के प्रति टीएमयू हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नर्सिंग देखभाल, रोगी सुरक्षा और नैदानिक उत्कृष्टता में वैश्विक सर्वाेत्तम सेवाओं के संग-संग उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के प्रति टीएमयू हॉस्पिटल का समर्पण एनएबीएच की कसौटी पर खरा उतरा है।

वहीं टीएमयू के ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने कहा कि नर्सिंग सर्विस में एक्सीलेंस का यह सर्टिफिकेट टीएमयू हॉस्पिटल को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हैल्थकेयर प्रोवाइडर्स- एनएबीएच की ओर से मिला है। उल्लेखनीय है, 950 बेड वाले टीएमयू हॉस्पिटल में स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी की उच्चतम सुविधा उपलब्ध है। इससे टीएमयू के नर्सिंग स्टुडेंट्स और नर्सेंज़ के लिए वैश्विक स्तर पर करियर के स्वर्णिम द्वार खुलेंगे। टीएमयू अस्पताल के निदेशक अजय गर्ग ने कहा, यह प्रमाणन टीएमयू नर्सिंग स्टाफ की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। हम विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top