Uttar Pradesh

वृद्धा को जिंदा जलाने का प्रयास या हादसा?

File photo

बांदा, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । परचून की दुकान चलाने वाली 75 वर्षीय वृद्धा रहस्यमय परिस्थितियों में आग की चपेट में आ गईं। घटना उस समय घटी जब वह अपनी गुमटी के पास चारपाई पर सो रही थीं। अचानक चारपाई में लगी आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वृद्धा करीब 35 प्रतिशत तक झुलस गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना काशीराम कॉलोनी हरदौली के ब्लॉक नंबर 27, कमरा नंबर 422 के पास की है। पीड़िता रामदेवी, पत्नी स्व. चुनूबाद, परचून की छोटी-सी गुमटी चलाकर अपना गुजर-बसर करती हैं। बुधवार देर रात लगभग 2 बजे वह गुमटी के पास मच्छरदानी लगाकर चारपाई पर सो रही थीं कि अचानक आग भड़क उठी। इस हादसे में उनका दायां हाथ, पैर और पेट का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। वृद्धावस्था के कारण रामदेवी समय पर उठकर खुद को बचा नहीं सकीं। राहगीरों ने 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई।

झुलसी वृद्धा के बेटे गोपी रैकवार, जो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गुमटी के पास बाटी-चोखा बेचने वाला पड़ोसी दुकानदार उनकी मां को नुकसान पहुंचाने की नीयत से पहले भी गुमटी में आग लगा चुका है। गोपी का आरोप है कि दुकान से सामान न देने की रंजिश में उसने ही इस बार भी आग लगाई है। उनका दावा है कि आरोपी शराब के नशे में अक्सर गाली-गलौज करता है और विवाद खड़ा करता है।

इस संबंध में पीड़ित परिवार ने सिविल लाइंस चौकी और एसपी आवास में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आग एक्सीडेंटल थी या किसी साजिश का हिस्सा, इसका पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top