Uttar Pradesh

चार पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप में अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त

पुलिस कार्यालय की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने गुरुवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर में तैनात तीन दरोगाओं और एक हेड कांस्टेबल को काम में लापरवाही और अनुसाशनहीनता के चलते चारों पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया। उनकी इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।

कानपुर पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक लेखा अनिल कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक संजय सक्सेना, उपनिरीक्षक अरविंद बहादुर सिंह और आरक्षी(हेड कांस्टेबल) शिवमंगल सिंह को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया। चारों पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिल रही थीं। वहीं जांच के दौरान यह शिकायतें सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। पुलिस आयक्त ने कहा कि पुलिस विभाग में लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर इसी तरह से विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top