Assam

एसटीएफ ने अवैध हथियारों के साथ तीन को किया गिरफ्तार

एसटीएफ द्वारा अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार तीन आरोपितों की तस्वीर।

गुवाहाटी, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम एसटीएफ ने गुरुवार की सुबह खुफिया सूचना के आधार पर शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली थाना क्षेत्र के हरासतापु, मुस्लिम चापोरी में छापा मारा। डीएसपी सत्येंद्र सिंह हजारी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापे में एक एचके 33 असॉल्ट राइफल, 30 कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक बोलेरो कार और एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद हुई।

गिरफ्तार व्यक्तियों में मतीबुर रहमान (26) और जुल्फिकार अली (32) तथा सहिदुल इस्लाम (30) शामिल हैं। सभी आरोपितों और जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ढेकियाजुली पुलिस को एसटीएफ ने सौंप दिया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top