HimachalPradesh

रमन कुमार मीणा सीबीआई में देंगे सेवाएं, निश्चिंत सिंह नेगी बने सिरमौर के नए एसपी

शिमला, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर को नया पुलिस अधीक्षक मिला है, वहीं दूसरी ओर वहां तैनात रहे एसपी को अधिकारी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं।

राज्य सरकार ने वीरवार काे हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस) के 2007 बैच के अधिकारी निश्चिंत सिंह नेगी को सिरमौर जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। नेगी वर्तमान में कमांडेंट होम गार्ड्स कुल्लू के पद पर कार्यरत थे। उन्हें तत्काल प्रभाव से सिरमौर जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी रमन कुमार मीणा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में मीणा जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में कार्यरत हैं और साथ ही कमांडेंट छठी आईआरबीएन ढौलाकुआं का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं। अब उन्हें भारत सरकार के अधीन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर पांच वर्षों तक अथवा अगले आदेश तक अपनी सेवाएं देंगे।

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर रमन कुमार मीणा को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पद से कार्यमुक्त कर दिया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह अपनी नई जिम्मेदारी जल्द से जल्द संभालें और इसकी सूचना राज्य सरकार तथा संबंधित अधिकारियों को दें।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top