Haryana

सोनीपत में सड़क किनारे टायर बदल रहे चालक को कार ने कुचला

सोनीपत, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नेशनल

हाईवे पर गन्नौर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।

हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक का टायर पंचर होने के बाद उसे बदला जा रहा था। तभी तेज रफ्तार

कार ने ड्राइवर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तर

प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मानपुर खुर्द निवासी कन्हैया अपने परिचालक संजय कुमार के साथ सफीदों से माल लोड कर बुलंदशहर जा रहे थे। गन्नौर के पास जीटी

रोड पर उनके ट्रक का टायर फट गया, जिसके बाद उन्होंने ट्रक को मित्रां दा ढाबा के पास

एक टायर पंचर दुकान पर रोका। जैसे ही कन्हैया ट्रक से नीचे उतरे, तभी तेज रफ्तार में

आ रही मारुति ईको कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कन्हैया

की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक भाग गया। घटना

की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव गुरुवार को पोस्टमॉर्टम

के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में मामला दर्ज

कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार

कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top